Assam

बेलतला में हुई सनसनीखेज चोरी के आरोपित गिरफ्तार

बेलतला के हुई में सनसनीखेज चोरी के गिरफ्तार आरोपितों की तस्वीर।

गुवाहाटी, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । बेलतला के सुंदरम अपार्टमेंट में हुई सनसनीखेज चोरी के आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि बेलतला के जयनगर इलाके में बीते 26 फरवरी को सुंदरम् अपार्टमेंट में चोरी हुई थी। घर का मालिक बाहर था, तब चोरों ने एक लाख रुपये नकद, सोने के गहने और कीमती सामान लूट लिये थे।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि पुलिस जांच में दो कुख्यात चोर, हसन अली (29) और राशिदुल हक (26) का नाम सामने आया। खुफिया इनपुट पर पुलिस ने शुक्रवार देररात अभियान चलाकर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि चोरी का सामान जौहरी फजर अली (45) को बेचा गया था। पुलिस ने जौहरी को भी पकड़ लिया है। साथ ही चोरी गये सामानों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया गया है।

बरामद सामानों में 2.5 लाख रुपये नकद, सोने और चांदी के गहने (दो सोने की चेन, एक अंगूठी, 11 जोड़ी झुमके, एक जोड़ी चूड़ी, चांदी की एक चेन, तीन अंगूठी, दो बार, तीन ब्रेसलेट, एक जोड़ी रिंग, तीन लॉकेट), पीतल की छड़ें और पिघलाने के औजार, एक्टिवा स्कूटी (एएस- 01बीएक्स-1932), चोरी के दौरान पहने गए कपड़े तथा दो चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए गए।

गिरफ्तार अपराधियों ने गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top