Bihar

करप्शन व अवैध बहाली के आरोप के बाद रक्सौल नगर परिषद के सभापति के कुर्सी पर गहराया संकट

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,01 मार्च (Udaipur Kiran) । रक्सौल नगर परिषद के सभापति धुरपति देवी पर लगे वित्तीय अनियमितता व अवैध बहाली के आरोप के बाद उनकी कुर्सी पर संकट गहराता दिख रहा है।सभापति पर आरोप है कि उन्होने पद का दुरुपयोग करते हुए समूह ग (लिपकीय संवर्ग) समूह घ (चतुर्थ वर्गीय) में अवैध बहाली की है,साथ ही बिना बोर्ड बैठक के स्वीकृति के 6 करोड़ 63 लाख 99 हजार 500 रु के उपकरण की खरीद की है।लिहाजा इस आरोप के बाद वित्तीय नगर विकास विभाग ने उनसे दो सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है।

उल्लेखनीय है,कि कुछ दिन पूर्व उपमुख्य पार्षद समेत दर्जनों पार्षदों ने मोतिहारी डीएम सौरभ जोरवाल को आवेदन देकर रक्सौल नगरपरिषद सभापति धुरपति देवी पर पद का दुरुपयोग कर समूह ग (लिपकीय संवर्ग) समूह घ (चतुर्थ वर्गीय) में अवैध बहाली व बिना बोर्ड बैठक के स्वीकृति के बाजार भाव से महंगे मूल्य पर 6 करोड़ 63 लाख 99 हजार 500 रुपए के उपकरण की खरीदने का गंभीर आरोप लगाया था,जिसके बाद डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर वरीय एडीएम के अध्यक्षता में एक जांच कमिटी का गठन किया गया।

जांच कमिटी ने विभाग के दिशा निर्देश व आरोपो की गहनता से जांच के बाद डीएम को जांच रिपोर्ट सौंप दिया।मिली जानकारी के अनुसार जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद डीएम ने इस मामले में अग्रतर करवाई के लिए जांच प्रदिवेदन नगर विकास विभाग को भेज दिया। इसके बाद विभाग के अवर सचिव राजेश्वर राज ने रक्सौल नगर परिषद के सभापति धुरपति देवी से दो सप्ताह के अंदर चार बिंदुओ पर स्पष्टीकरण की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top