Bihar

पंजाब से मंगायी गयी 3500 लीटर विदेशी शराब बरामद

जब्त टैंकर लाॅरी व बरामद शराब
बरामद शराब
जब्त पिकप

पूर्वी चंपारण,01मार्च (Udaipur Kiran) ।जिले के मेहसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि ढाई बजे गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए 3500 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। जानकारी के अनुसार बरामद शराब पंजाब से टैंकर लारी के चैबर में छुपाकर लाया जा रहा था।पुलिस ने मौके से एक टैंकर लाॅरी और पिकअप वाहन भी जब्त किया है। हालांकि तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि होली पर्व को लेकर पंजाब से मंगाई गई शराब की बड़ी खेप मेहसी के सुलसाबाद मार्ग स्थित पुराने कोल्ड स्टोर के समीप आने वाली है। जिसके बाद चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मेहसी थानाध्यक्ष रंणधीर कुमार भट्ट, एसआई,राहुल कुमार,कृष्ण मोहन कुमार,कन्हैया कुमार दफादर पवन कुमार,चौकीदार बच्चा राय व मेहसी थाना के सशस्त्र बल के जवानो ने घेराबंदी करते हुए टैकलॉरी ट्रक नंबर BR09H 8032 व बेलोरो पिकप गाड़ी नंबर BR06GF 2142 पर 394 कार्टून में लदी कुल 3,533 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद सभी शराब पंजाब निर्मित है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा सभी फरार तस्करो की पहचान कर ली गई है।जिनके विरूद्ध छापेमारी की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top