CRIME

युवक ने पारिवारिक विवाद में फांसी लगाकर की आत्महत्या

जालौन, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । कदौरा थाना क्षेत्र के उदनपुर गांव में शनिवार को युवक ने पारिवारिक विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

उदनपुर गांव में रहने वाला बर्रा उर्फ प्रताप नारायण (35) का पत्नी रजनी देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। विवाद बढ़ने के बाद गुस्से में आकर उसने आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिवार के लोगों ने उसे फांसी पर लटकता देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की जांच में पता चला है कि प्रताप नारायण अक्सर पत्नी से घरेलू बात काे लेकर झगडा हाेता था। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया है। वहीं, घरवालाें ने बताया कि वे पिछले कुछ वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे। हाे सकता है कि इसी वजह से उन्हाेंने खुदकुशी कर ली है। फिलहाल पुलिस परिवार की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top