जम्मू,, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । रमजान का पाक महीना कल से शुरू होने जा रहा है, और इसे लेकर बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल देखी जा रही है। लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने के लिए बाजारों में उमड़ रहे हैं। खासकर इफ्तार और सहरी के लिए जरूरी सामान जैसे खजूर, फल, सूखे मेवे, सेवइयां, शरबत, डेयरी उत्पाद, और मसाले की बिक्री में भारी इजाफा हुआ है।
रमजान के दौरान रोज़ेदार सुबह सहरी और शाम को इफ्तार करते हैं जिसके लिए खास पकवान बनाए जाते हैं। इस वजह से खाद्य पदार्थों की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है। खजूर रोज़ा खोलने के लिए सबसे पसंदीदा चीज़ मानी जाती है। बाजारों में ईरानी, सऊदी और अजवा खजूर की मांग सबसे अधिक देखी जा रही है।
रमजान के दौरान सेवइयों और सूखे मेवों से बनी मिठाइयाँ खासतौर पर तैयार की जाती हैं जिससे इनकी कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है।
रमजान के दौरान इबादत में इस्तेमाल होने वाले इत्र, टोपी, और जानमाज (नमाज की चटाई) की खरीदारी भी तेजी से हो रही है। त्योहारी सीजन में बढ़ी मांग के कारण कुछ जरूरी वस्तुओं के दामों में भी उछाल देखा गया है। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, खजूर, दूध, और सूखे मेवे की कीमतों में 10-20% तक की वृद्धि हो चुकी है।
रमजान के दौरान विशेष तरावीह की नमाज मस्जिदों में अदा की जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए मस्जिदों की सफाई और सजावट की जा रही है। कई स्थानों पर सामूहिक इफ्तार का भी आयोजन किया जाएगा। हालांकि रमजान अभी शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन लोग पहले से ही ईद की तैयारियों में जुट गए हैं। कपड़ों, जूतों, और गहनों की दुकानों पर भीड़ देखी जा सकती है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने रोज़ेदारों को गर्मी को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, तली-भुनी चीजों से बचने और हल्का व पौष्टिक भोजन लेने की सलाह दी है। रमजान का यह महीना केवल उपवास रखने का ही नहीं, बल्कि संयम, इबादत और दान-पुण्य का भी है। इस दौरान जरूरतमंदों की मदद करना और अच्छे कर्मों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना सिखाया जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
