Haryana

रोहतक: सूटकेस में मिला युवती का शव

सूटकेस में मिले शव की जांच पड़ताल करती पुलिस टीम

बेरहमी से की गई है युवती हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस

डीएसपी व एफएसएल की टीम ने किया घटनास्थल निरीक्षण

रोहतक, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । । कस्बा सांपला के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर सड़क के किनारे एक सूटकेस में पुलिस को एक 20 वर्षीय युवती का शव मिला है।

युवती की बेरहमी से हत्या की गई है। सूचना मिलने पर सांपला पुलिस मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही डीएसपी और एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और इस बारे में जांच पड़ताल की।

पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे एक सूटकेस को पड़ा हुआ देखा और इसकी सूचना सांपला पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस खोल कर देखा तो पुलिसकर्मी दंग रह गए।

सूटकेस में करीब 20 साल की एक युवती का शव था। सूटकेस में शव मिलने का पता चलने पर काफी संख्या में राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सीन ऑफ क्राइम की टीम भी मौके पर पहुंच गई और इस बारे में जांच पड़ताल की।

शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि युवती आसपास की रहने वाली है और किसी अन्य स्थान पर उसकी हत्या करके शव को यहां पर फेंका गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है और अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top