कोलकाता, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । कोलकाता के बेहाला इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शकुंतला पार्क इलाके में एक पिता और उसकी बेटी की फांसी से झूलती हुई लाश बरामद हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बेटी जन्म से ही ऑटिज्म से पीड़ित थी, जिससे परेशान पिता मानसिक तनाव में था। माना जा रहा है कि उसने पहले बेटी की हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली।
घटना पर्णश्री थाना क्षेत्र के शकुंतला पार्क इलाके की है। पुलिस के अनुसार, पिता और बेटी की लाश उनके घर के पास स्थित ऑफिस में छत के पंखे से लटकी मिली। दोनों एक ही रस्सी से फांसी पर झूल रहे थे। यह घटना ठीक वैसी ही है जैसी कुछ समय पहले टेंगरा इलाके में देखने को मिली थी।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता चल सके। पुलिस का मानना है कि बेटी की बीमारी के कारण पिता लंबे समय से मानसिक तनाव में था, जिसके चलते यह दर्दनाक घटना घटी।
फिलहाल, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
