Uttar Pradesh

भाविप : बजट में रोजगार और आर्थिक समृद्धि को बढ़ाने के प्रयास

सम्बोधित करते डॉ एनसी अग्रवाल

प्रयागराज, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारत विकास परिषद् प्रयाग शाखा की बैठक सिविल लाइन स्थित एक होटल में हुई। जिसमें बजट 2025 पर परिचर्चा हुई। ईसीसी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि बजट में उपभोग व्यय और पूंजीगत व्यय को बढ़ाने के उपायों द्वारा रोजगार और आर्थिक समृद्ध को बढ़ाने के प्रयास किए गए हैं। परंतु कर कटौती के द्वारा उपभोग बढ़ाने के प्रयास सरकार 2019-20 से ही करती तो आज भारत की आर्थिक समृद्धि और बेहतर होती।

प्रो सिंह ने कहा कि लघु, कुटीर व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रयासों के साथ-साथ कपड़ा और चमड़ा उद्योग जैसे श्रम प्रधान उद्योगों को बढ़ावा देकर तथा कृषि और सहायक उद्योगों पर अधिक ध्यान देकर सरकार ने रोजगार बढ़ाने के ठोस प्रयास किये हैं।

शहर के प्रसिद्ध वरिष्ठ सीए डॉ नवीन चंद्र अग्रवाल ने बजट में आयकर के प्रावधानों को विस्तृत और सरल ढंग से समझाते हुए कहा कि नई कर व्यवस्था के अंतर्गत मध्य वर्ग को अनेक राहत दी गई है। जिससे करदाताओं का कुल मिलाकर एक लाख करोड़ रुपए से अधिक की बचत होगी। डॉ अग्रवाल ने कहा कि पूरी कर प्रक्रिया के सरलीकरण के बाद भी आम कर देता हूं, के लिए इसे समझना आसान नहीं है। इसीलिए सरकार नए प्रत्यक्ष कर कोड लेकर आ रही है जिसे सम्भवत अगले वित्त वर्ष से पूर्व संसद से पास कर लिया जाएगा।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता सीआरपी अग्रवाल ने बजट पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सामान्य रूप से बजट सबके लिए लाभकारी अवश्य दिखता है और यह विशेष रूप से मध्यम वर्ग को सबसे अधिक लाभ पहुंचाने वाला है। परंतु आम करदाताओं के लिए अभी भी बजट के बहुत सारे प्रावधान सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी है। वास्तविक रूप से उन्हें लाभ बहुत कम मिलेगा। उन्होंने कहा कि बजट का अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव न दिखने का एक बड़ा कारण है कि सरकार ने मध्य वर्ग को बहुत देर से राहत पहुंचाई है और बचतों को बढ़ावा न देने के कारण अर्थव्यवस्था में पूंजी निर्माण नहीं हो रहा है, इसीलिए समृद्ध दर कम भी हो रही है।

भारत विकास परिषद प्रयाग शाखा अध्यक्ष डॉ अल्पना अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। बैठक में प्रांतीय पर्यवेक्षक अलका श्रीवास्तव की उपस्थिति में वर्ष 2025-26 के लिए दायित्वधारीयों का चुनाव किया गया। नामांकन समिति के संयोजक आर पी अग्रवाल ने अध्यक्ष पद के लिए राज नारायण अग्रवाल, सचिव पद के लिए प्रोफेसर सुनील कांत मिश्रा तथा कोषाध्यक्ष के लिए डॉ पुरुषोत्तम दास केसरवानी के नाम की घोषणा की।

इस अवसर पर सुनील धवन एवं अलका श्रीवास्तव को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। संचालन सचिव प्रो विवेक भदोरिया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ बृजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में राजीव महेश्वरी, डॉ दीपक अग्रवाल, दिनेश रस्तोगी, राजीव अग्रवाल, एडवोकेट टीपी शुक्ला, एडवोकेट अरुण त्रिपाठी, डॉ जगदीश्वर द्विवेदी, आलोक शाह, अमिवर्ष सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top