
उदयपुर, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. पुनीत अग्रवाल ने कहा है कि एनएमओ पूरे भारत में सेवा कार्यों को संचालित कर रहा है। इनमें नॉर्थ ईस्ट में ऋषि कश्यप यात्रा, कश्मीर में धन्वंतरि यात्रा और विभिन्न क्षेत्रों में सेवा यात्राओं के आयोजन शामिल हैं।
वे शुक्रवार को यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। वे यहां नमोकॉन-2025 के सिलसिले में आए हैं। नमोकॉन-2025 के तहत शुक्रवार को हल्दीघाटी तक साइकिल यात्रा निकाली गई। उद्घाटन समारोह एक मार्च शाम 5 बजे यहां रवीन्द्र नाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के नवीन सभागार में होगा।
इससे पूर्व, शुक्रवार शाम को उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि एनएमओ का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में सेवा और जनजागृति को बढ़ावा देना है।
एनएमओ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अश्विनी टंडन ने बताया कि देशभर में 700 से अधिक मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जिनमें से लगभग 300 कॉलेजों में एनएमओ विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सक्रिय है। उन्होंने संगठन की विस्तारशील योजनाओं और गतिविधियों का विवरण साझा किया।
राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गिरीश शर्मा ने राजस्थान में एनएमओ द्वारा आयोजित विविध अधिवेशनों और सेवा कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि सेवा कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक प्रभाव डाला जा रहा है और इन गतिविधियों ने युवाओं में जागरूकता की चिंगारी को प्रज्वलित किया है।
नमोकॉन- 2025 के चेयरपर्सन डॉ. राजेश मालिक ने बताया कि 1-2 मार्च को होने वाली कॉन्फ्रेंस से पूर्व, 28 फरवरी को स्वास्थ्य जागरूकता के तहत साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। साइकिल यात्रा के प्रभारी डॉ. राजवीर सिंह, डॉ. तरुण व्यास के नेतृत्व में यह यात्रा अनंता मेडिकल कॉलेज से सुबह 7:15 बजे शुरू होकर हल्दीघाटी से होती हुई नाथद्वारा पहुंची। इसमें लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 50 के करीब छात्राएं भी शामिल थीं।
हल्दीघाटी में ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन करने के बाद सभी प्रतिभागी नाथद्वारा पहुंचे, जहां श्रीनाथजी के दर्शन कर शिवजी की प्रतिमा के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। इसके पश्चात वे शाम को प्रताप गौरव केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने लेजर शो ‘मेवाड़ की शौर्य गाथा’ का आनंद लिया।
शनिवार शाम उद्घाटन समारोह
आयोजन के सचिव डॉ. नरेंद्र जोशी ने बताया कि अधिवेशन का उद्घाटन सत्र शनिवार शाम 5 बजे होगा। इसमें राजस्थान के राज्यपाल हरिभाउ किशनराव बागड़े और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख रमेश पप्पा और क्षेत्रीय संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
अधिवेशन के दौरान विभिन्न सत्रों में मेडिकल साइंस में हो रहे बदलाव, नवाचारों और चुनौतियों पर चर्चा होगी। एक मार्च को आरएनटी मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित डॉ. गट्टानी हॉल में ध्वजारोहण के साथ कांफ्रेंस की शुरुआत होगी। अलग-अलग सत्रों में मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए साइंटिफिक प्रजेंटेशन, चिकित्सा कार्मिकों से हिंसा पर पैनल डिस्कशन, डॉ. अब्बाजी ठाटे व्याख्यान, अभिव्यक्ति मंच और एकेडमिक व क्लिनिकल प्रेक्टिस पर डॉ. सुजित धार का व्याख्यान शामिल है।
एनएमओ उदयपुर जिला अध्यक्ष डॉ राहुल जैन ने बताया कि दूसरे दिन 2 मार्च को जनरल बॉडी मीटिंग, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, मेडिकल व डेंटल क्विज, ई-पोस्टर, फ्री पेपर सेशन और रिसर्च मैथोडोलॉजी से जुड़े इवेंट होंगे। इसके अलावा वनवासी कल्याण आश्रम, बांसवाड़ा परियोजना और एनएमओ के सेवा कार्यों पर विशेष सत्र होंगे। साथ ही, एनएमसी द्वारा चयनित मेडिकल स्टूडेंट्स के फैमिली अडोप्शन प्रोग्राम का भी आयोजन होगा।
समापन सत्र में पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया और अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
——
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
