सीवन, पूंडरी व कलायत में चुनाव की तैयारी पूरी
कैथल, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने कहा कि शहरी निकाय चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला के सीवन, कलायत तथा पूंडरी में दो मार्च को सुबह 8 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए मतदान होगा। इसमें कुल 45 हजार 69 मतदाता मतदान करेंगे।
चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न करवाने को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं और उन्हें दो बार का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। एक मार्च को अंतिम प्रशिक्षण दिया जाएगा और पोलिंग पार्टियों को पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया जाएगा। मतदान के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जिला उपायुक्त प्रीति ने शुक्रवार को
लघु सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।
उन्होंने कहा कि तीनों नगर पालिकाओं में मतदाताओं की बात करें तो पूंडरी में कुल 15 हजार 606 मतदाता है, जिसमें 8178 पुरुष 7428 महिला मतदाता शामिल हैं। सीवन में कुल 14 हजार 886 मतदाता है, जिसमें 7738 पुरुष 7147 महिला मतदाता शामिल हैं।
इसी प्रकार नगर पालिका कलायत में कुल 14 हजार 577 मतदाता है, जिसमें 7589 पुरुष 6986 महिला मतदाता शामिल हैं। बाक्स उन्होंने कहा कि पूंडरी नगर पालिका में 16 वार्ड हैं।
इनमें से चार बूथ संवेदनशील है। पूंडरी में चेयरमैन पद के लिए 3 उम्मीदवार तथा पार्षद पद के लिए 44 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। पूंडरी के वार्ड नंबर 2 व 11 में में सिर्फ एक एक उम्मीदवार ने नामांकन किया था, जिससे इनका सर्वसम्मति से पार्षद चुना जाना तय है।
सीवन में 16 वार्ड बनाए गए हैं। इनमें से तीन बूथ संवेदनशील है। चेयरमैन पद के लिए 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, वहीं पार्षद पद के लिए 82 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। कलायत नगर पालिका में भी 16 वार्ड हैं, जिनमें से चार बूथ संवेदनशील है।
यहां चेयरमैन पद के लिए 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं तथा पार्षद पद के लिए 37 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। कलायत के वार्ड नंबर 8 व 16 में सिर्फ एक एक उम्मीदवार ने नामांकन किया था, जिससे इनका सर्वसम्मति से पार्षद चुना जाना तय है।
प्रत्येक वार्ड के लिए एक-एक बूथ बनाया गया है और सभी बूथों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। प्रधान तथा वार्ड सदस्यों के लिए हरेक मतदान केंद्र में दो अलग अलग ईवीएम के माध्यम से मतदान करवाया जाएगा। इसकी जानकारी प्रत्येक मतदाता को होनी चाहिए।
तीनों नगर पालिकाओं में कुल 12 ड्यूटी मजिस्ट्रेट, 21 सुपरवाइजर तथा 263 पोलिंग स्टाफ लगाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा
