
धमतरी, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।बारहवीं वीं बोर्ड की परीक्षा एक मार्च से शुरू हो रही है। जिसमें जिले के कुल 7431 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिला शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर लिया है।
सहायक संचालक लीलाधर चौधरी ने बताया कि 12 वीं बोर्ड की परीक्षा एक मार्च से और 10 वीं बोर्ड की परीक्षा तीन मार्च से शुरू हो रही है। जिले के सभी केंद्राध्यक्षों को गोपनीय सामग्री का वितरण कर दिया गया है। जिसे परीक्षा केंद्र के नजदीक के थाने में सुरक्षित रखा गया है। परीक्षा तिथि के अनुसार केंद्राध्यक्ष थाने से गोपनीय सामग्री लेकर केंद्र जाएंगे। इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस विभाग के एक कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। जिले में कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 10874 और 12वीं में 7431 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिले के धमतरी ब्लाक के 27, कुरूद के 27, नगरी के 17 और मगरलोड के 14 सहित कुल 85 केंद्रों में 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जाएगी। एक मार्च को 12 वीं कक्षा के सभी संकायों के हिंदी विषय का पेपर है। सभी केंद्रों में सुबह नौ बजे से परीक्षा शुरू होगी।
नकल रोकने उड़नदस्ता कहीं भी देंगे दबिश: 10 वीं-12 वीं बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने को लेकर कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिला स्तर पर 16 टीम बनाया है। जिसमें हर टीम को चार से पांच परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण की जिम्मेदारी दिया गया है। वहीं शिक्षा विभाग से भी दो उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। वहीं अनुभाग स्तर पर भी चार उड़नदस्ता दल गठित किया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
