Delhi

हत्या के मामले में पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा

नई दिल्ली, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शाहदरा जिले के जीटीबी एन्क्लेव इलाके में पुलिस ने हत्या के एक मामले में वांछित एक नाबालिग को वारदात के पांच महीने बाद गाजियाबाद से पकड़ा है। नाबालिग लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस काे चकमा दे रहा था। ऐसे में नाबालिग के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था।

शाहदरा जिलेके डीसीपी प्रशांत गौतम ने शुक्रशार काे बताया कि नाबालिग ने जीटीबी एन्क्लेव इलाके में एक युवक की हत्या व उसके दो दोस्तों की हत्या की कोशिश की थी। फिलहाल उसे जेजे बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

डीसीपी के अनुसार, 29 सितंबर, 2024 की रात तीन दोस्त अनुराग, रिंकू और आकाश क्लब से पार्टी करके बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच पीड़ितों ने बाइक पर जा रहे नाबालिग को ठीक से बाइक चलाने की नसीहत दी। जिससे नाराज नाबालिग व उसके दोस्त भड़क गए और कुल छह नाबालिगों ने मिलकर अनुराग की चाकू घोंपकर हत्या कर दी जबकि उसके दोस्तों को घायल कर दिया। आरोपितों ने अनुराग पर चाकू से 15 से ज्यादा वार किए थे। जांच के दौरान पुलिस ने पांच आरोपितों को पहले ही पकड़ लिया था जबकि मुख्य नाबालिग आरोपित तब से फरार चल रहा था। आठ जनवरी को अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद 17 जनवरी को उसे भगोड़ा घोषित कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top