West Bengal

भाजपा पर फर्जी वोटरों को जोड़ने का आरोप, तृणमूल करेगी वोटर लिस्ट की जांच

कोलकाता, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ने मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। पार्टी शनिवार से घर-घर जाकर वोटर लिस्ट की जांच करेगी।

वरिष्ठ तृणमूल नेता और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम दक्षिण कोलकाता में इस अभियान की निगरानी करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बाहरी राज्यों से फर्जी वोटर लाकर मतदाता सूची में हेरफेर करने की कोशिश कर रही है। इसीलिए पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे।

तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरुवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में पार्टी के राज्य सम्मेलन में कहा कि भाजपा चुनाव आयोग के समर्थन से मतदाता सूची में हेरफेर कर रही है और बाहरी राज्यों से फर्जी वोटरों को जोड़ा जा रहा है।

उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा ने दिल्ली और महाराष्ट्र के पिछले चुनावों में भी इसी तरह की रणनीति अपनाई थी।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ममता बनर्जी ने तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष शुभ्रत बख्शी को एक विशेष समिति का नेतृत्व करने का निर्देश दिया है। इस समिति में पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी, डेरेक ओ’ब्रायन और सुदीप बनर्जी भी शामिल होंगे। यह समिति राज्यभर में वोटर लिस्ट की जांच करेगी और यह प्रक्रिया अगले 10 दिनों के भीतर पूरी की जाएगी।

तृणमूल प्रमुख ने इसे पार्टी की सबसे बड़ी प्राथमिकता करार दिया और सभी जिलाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे इस काम में लापरवाही न बरतें। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी इस कार्य में कोताही बरतेगा, उसे पद से हटा दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top