Uttar Pradesh

थर्माकोल की फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान

फैक्ट्री से उठता धुंआ

फिरोजाबाद, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । थाना लाइनपार क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार को एक थर्माकोल की फैक्ट्री में आग लग गई। फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।

थाना लाइनपार क्षेत्र के लेबर कॉलोनी स्थित एमके ग्लास के समीप थर्माकोल की फैक्ट्री में शुक्रवार को अचानक आग लग गयी। जिसके कारण क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। इलाके में आसमान पर काफी दूर तक धुंआ ही धुंआ नजर आने लगा। मौके पर लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गयी। आस पास के लोगों ने इसकी सूचना फैक्ट्री स्वामी किशन राठी को दी। सूचना मिलते ही फैक्ट्री स्वामी मौके पर पहुंच गए।

इधर जानकारी होते ही इलाका पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी। फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने लाखों रुपये की क्षति बतायी गयी है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

इस सम्बंध में सीएफओ सतेंद्र पांडेय का कहना है फैक्ट्री में आग लगी है। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों और उससे होने वाले नुकसान की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top