RAJASTHAN

डीडवाना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का जीर्णोद्धार जल्द पूरा होगा: गृह राज्य मंत्री

विधानसभा

जयपुर, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने शुक्रवार को विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा कि डीडवाना के अस्पताल सर्किल पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का शीघ्र जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रतिमा से तोड़फोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस उपाय किए जाएंगे। मंत्री ने जानकारी दी कि स्थानीय प्रशासन ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी मानसिक स्थिति अस्थिर पाई गई है। उसके परिजनों को उसे घर पर ही रखने की हिदायत दी गई है। अस्पताल सर्किल का जीर्णोद्धार नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है, जिसमें क्षतिग्रस्त स्तंभ को स्टील की जालियों और रेलिंग से सुदृढ़ किया जाएगा। इसके अलावा, सुरक्षा बढ़ाने के लिए सर्किल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

इससे पहले निर्दलीय विधायक यूनुस खान द्वारा इस घटना पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया गया था। इस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सरकार को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में किसी भी महापुरुष की प्रतिमा को क्षति नहीं पहुंचनी चाहिए। उन्होंने कहा, चाहे वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय हों, डॉ. भीमराव अंबेडकर हों, महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान या पंडित नेहरू—किसी भी महापुरुष की प्रतिमा खंडित नहीं होनी चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top