West Bengal

रिषड़ा में कूड़ा जलने से हो रहे प्रदूषण पर केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से मांगी रिपोर्ट

रिषड़ा में कूड़ा जलने से हो रहे प्रदूषण पर केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से मांगी रिपोर्ट

हुगली, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हुगली जिले में रिषड़ा स्टेशन के समीप रिषड़ा थाने के पीछे बड़े पैमाने पर जलने वाले कूड़े से हो रहे प्रदूषण को लेकर केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने पश्चिम बंगाल प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से रिपोर्ट मांगी है।

दरअसल रिषड़ा में जलने वाले कूड़े से निकलने वाले धुएं से परेशान होकर रिषड़ा के एक जागरूक नागरिक रामदेव प्रसाद यादव ने केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड में मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद मामले पर केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने परिवेश भवन में चिट्ठी भेजकर मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।

रामदेव प्रसाद यादव ने शुक्रवार को (Udaipur Kiran) को बताया कि गुरुवार को उन्हें भी केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की एक चिट्ठी की एक कॉपी मिली है जिसमें केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top