Uttrakhand

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकरी ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

शुक्रवार को सचिवालय में प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के साथ सभी पोलिंग बूथ पर “बूथ लेवल एजेंट“ (बीएलए) नियुक्त करने के सम्बंध में बैठक करते।

देहरादून, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने सभी राजनैतिक दलों से बूथ स्तर पर बीएलए की नियुक्ति जल्द से जल्द कराने का अनुरोध किया।

सचिवालय में शुक्रवार को प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के साथ सभी पोलिंग बूथ पर “बूथ लेवल एजेंट“ (बीएलए) नियुक्त करने के सम्बंध में बैठक की। इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सभी राजनैतिक दलों को पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देशों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से मतदाता सूची की तैयारियों और संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता को बनाए रखने के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के लिए सभी पोलिंग बूथ पर “बूथ लेवल एजेंट“ (बीएलए) नियुक्त करने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों की ओर से बूथ लेवल एजेंट्स की नियुक्ति करने से पोलिंग बूथ के अंतर्गत पात्र नागरिकों की सहायता एवं मार्गदर्शन किया जा सकेगा। इसके लिए राजनैतिक दलों की ओर से निर्धारित फारमेट में जानकारी भरकर सभी बीएलए की जानकारी आयोग को उपलब्ध करानी होगी।

डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि राजनैतिक दलों की ओर से बूथ लेवल एजेंट्स की तैनाती के बाद बीएलओ के साथ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान वोटर लिस्ट की शुद्धता के साथ ही और पारदर्शिता के साथ कार्य होगा। बीएलए एक अर्हता तिथि में बीएलओ को 10 फार्म भेज सकते हैं। जिसमें मतदाता का नाम शामिल करने, नाम हटाने एवं अन्य प्रविष्ठियां शामिल रहेंगी। इस अवसर पर सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने सभी दलों के प्रतिनिधियों को आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देश का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया।

बैठक में उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी, मुक्ता मिश्र, अनुभाग अधिकारी बसंत रावत सहित भारतीय जनता पार्टी से पंकज शर्मा, संजीव विज, इंडियन नेशनल कांग्रेस से सूर्यकांत धस्माना, शीशपाल सिंह बिष्ट, बहजन समाज पार्टी (बसपा) से दिग्विजय सिंह, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम) से अनंत आकाश उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top