
शिमला, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला शिमला में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए चरस और चिट्टा (हेरोइन) बरामद कर तीन मामलों में एफआईआर दर्ज की है। इनमें दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक को नोटिस देकर रिहा किया गया है।
चिडग़ांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। गुरूवार की रात पुलिस की टीम चिडग़ांव बाजार में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने एक संदिग्ध कार (मारुति 800, नंबर HR 26S-0056) की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार सवार युवक चिडग़ांव निवासी राज कुमार (32) के कब्जे से 272 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 25 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रामपुर में 72.29 ग्राम चरस के साथ नेपाली नागरिक पकड़ा
रामपुर थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई की। गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल यशपाल ने जय प्रकाश पुरी (38) निवासी जिला डांग, नेपाल, जो इस समय गांव ब्रौ, डाकघर रामपुर बुशहर, तहसील निर्मंड, जिला कुल्लू में रह रहा था, को रोका और तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से 72.29 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया। हालांकि आरोपित को नोटिस देकर रिहा कर दिया गया है।
ढली में 1.510 ग्राम चिट्टा बरामद, आरोपी को नोटिस देकर छोड़ा
शिमला शहर के ढली थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने एक युवक से चिट्टा पकड़ा। एएसआई पवन कुमार अपनी टीम के साथ फ्रूट मंडी भट्टाकुफर में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पलविंदर (34) निवासी मशोबरा जिला शिमला को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 1.510 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया। आरोपित को नोटिस देकर रिहा कर दिया गया है।
नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी
शिमला पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि नशे की तस्करी और सेवन को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
