Uttar Pradesh

मेडो प्लस में मिलेगी सुलभ सस्ती व गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सेवाएं: बी के मोहन

फोटो

बाराबंकी 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मेडो प्लस अस्पताल के खुल जाने से अब ग्रामीण क्षेत्र में भी बीमार लोगों को सुलभ सस्ती व गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। इलाज के लिए उन्हें बड़े शहरों को नहीं जाना पड़ेगा। यह बात मुख्य अतिथि उपायुक्त श्रम एवं रोजगार बी के मोहन ने रामनगर चौराहे पर कोशिका वर्मा के संचालन में नव स्थापित मेडो प्लस हॉस्पिटल के शुभारंभ समारोह में कहीं।

उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में सारी सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याओं का समाधान एक ही विंडो पर हो सकेगा। अस्पताल के सीईओ नीरज चंद्रा ने कहा कि मरीज सौ रुपए के पर्चे पर पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकेंगे तथा एक माह तक कोई फीस दोबारा नहीं पड़ेगी। यही नहीं इस पर्चे से जनपद के रामनगर सूरतगंज निंदूरा दरियाबाद सिद्धौर पर स्थापित मेडो प्लस अस्पताल में कहीं भी अपना इलाज करा सकते हैं। मेडो प्लस हॉस्पिटल के जोन हेड यू पी सर्किल के मीडिया प्रभारी डॉ आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि मेडो प्लस क्लीनिक विगत 3 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में दो सैकड़ा मेडो मित्रों के माध्यम से सस्ती व सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है। अस्पताल में मरीजों को जेनरिक दवाएं भी बहुत सस्ते दामों पर मिलेगी तथा आयुष्मान भारत व हेल्थकेयर एश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी। नेत्र व दंत तथा गाइनो के अच्छे चिकित्सक मरीजों को बेहतर सेवाएं देंगे तथा सभी तरह की जांचे भी कम दामों पर की जाएगी।

मुख्य अतिथि बीके मोहन व अस्पताल के सीईओ नीरज चंद्रा ने हवन पूजन के उपरांत मुख्य द्वार पर फीता काटकर अस्पताल का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि व आए हुए अन्य अतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर नाबार्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रकाश बक्शी, डॉ दीपिका सिन्हा, डॉ शिवम, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ दीपिका, डेंटल सर्जन दीपांजलि ग्रोवर, प्रभारी बी डी ओ रामनगर जयराम वाल्मीकि, प्रबंधक राजेश, दीपक श्रीवास्त,व असीम सेन, रोहित चौधरी सहित भारी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिला कर्मी व संभ्रांत जन मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top