
मुंबई , 28फरवरी (Udaipur Kiran) ।संत परंपरा के महान योगी, समानता के प्रतीक और मानवता का संदेश देने वाले संत शिरोमणि रविदास महाराज को मैं विनम्र नमन करता हूं। हमारे पास एक महान संत और समाज सुधारक को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर है। इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने ही हमे अच्छाई के पीछे खड़ा होना था। उल्लेखनीय है कि आज का अभिनंदन समारोह ठाणे नगर निगम के सहयोग से आयोजित किया गया है है। उप मुख्यमंत्री शिंदे ने इस अवसर पर कहा कि ठाणे नगर निगम हमेशा समाज सुधारकों और महान नेताओं के विचारों को जागृत करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का समर्थन करता है।ठाणे नगर निगम और गुरु रविदास महाराज सार्वजनिक उत्सव समिति के सहयोग से आज डॉ. संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की 648वीं जयंती समारोह काशीनाथ घनेकर रंगमंच पर आयोजित किया गया।इस मंच पर उप मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि आदरणीय शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे और हमारे गुरु धर्मवीर आनंद दिघे साहेब ने हमें सिखाया कि हमें समाज में अच्छाई के पीछे खड़ा होना चाहिए। मैं इस शिक्षा के अनुसार काम कर रहा हूँ, अच्छे को अच्छा कहता हूँ। इसलिए यह खुशी की बात है कि समाज के लिए काम करने वाले ऐसे सामाजिक रत्नों को इस समारोह में सम्मानित किया जा रहा है।इस अवसर पर विधायक संजय केलकर ने संत शिरोमणि गुरु रविदास के कार्यों की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने समाज रत्न पुरस्कार विजेताओं और मेधावी विद्यार्थियों की भी प्रशंसा की।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
