Uttar Pradesh

तौल केंद्र पर हुई लापरवाई तो नपेंगे अधिकारी : अस्मिता लाल

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते जिलाधिकारी अस्मिता लाल

बागपत, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बागपत जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने रमाला शुगर मिल के प्रबंधन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में मिल प्रबंधन, गन्ना विभाग के अधिकारी, और किसान प्रतिनिधि मौजूद थे। जिलाधिकारी ने मिल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। तौल केंद्र पर लापरवाई को लेकर सख्त चेतावनी भी दी गयी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गन्ना किसानों को समय पर भुगतान मिलना चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि किसान भवन समय से खुलना चाहिए, उसमें साफ-सफाई रहे, शौचालय साफ-सुथरे रहें, और किसानों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने मिल प्रबंधन से कहा कि वे किसानों के साथ समन्वय स्थापित करें और पारदर्शी प्रक्रिया अपनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि गन्ना आपूर्ति में किसी भी प्रकार की धांधली न हो और तौल प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी न की जाए। किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य मिले और किसी भी स्तर पर शोषण न हो, यह प्रशासन की प्राथमिकता होगी। जिला गन्ना अधिकारी अमर प्रताप सिंह, रमाला शुगर मिल प्रबंधक, सहित संबंधित आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top