Uttrakhand

औचक छापा : दो स्कूलों में नहीं मिला एक भी बच्चा तो तीसरे में 200 बच्चों की मिली फर्जी हाजिरी

हरिद्वार, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मुख्य शिक्षा अधिकारी के औचक छापे में ग्रामीण क्षेत्र के दो स्कूलों में एक भी छात्र नहीं मिला। वहीं एक अन्य सरकारी स्कूल में 200 गैर हाजिर बच्चों की हाजिरी लगी पाई गई। सीईओ ने तीनों मामलों में उप शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं।

बोर्ड परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने मार्ग में पड़े धनपुरा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में छापा मारा तो दोनों स्कूलों में एक भी बच्चा नहीं मिला। दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक भी नहीं मिले। सीईओ ने उप शिक्षा अधिकारी ब्रजपाल सिंह राठौर व संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और अध्यापकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।।

दूसरी ओर गांव रावली महदूद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-02 का भी जब सीईओ ने औचक निरीक्षण किया तो उसमें दो सौ बच्चों की हाजिरी फर्जी पाई गई, जबकि यह बच्चे अनुपस्थित थे। मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापक बच्चों की उपस्थिति में फर्जीबाड़े को लेकर संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाई।

उन्होंने इस मामले में उप शिक्षा अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। सीईओ का कहना है कि इस तरह के प्रकरण पाए जाना गंभीर मामला है। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को कार्यालय से समय निकालकर स्कूलों का निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिए हैं, ताकि स्कूल सुव्यवस्थित तरीके से लगें।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top