Madhya Pradesh

ग्वालियरः मेडीकल बोर्ड ने भितरवार में 189 दिव्यांगों का किया परीक्षण

ग्वालियरः मेडीकल बोर्ड ने भितरवार में 189 दिव्यांगों का किया परीक्षण

– 73 दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड के लिए पात्र पाए गए

ग्वालियर, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । ग्वालियर से गए मेडीकल बोर्ड ने शुक्रवार को भितरवार के मंडी परिसर में आयोजित हुए विशेष शिविर में 189 दिव्यांगों का परीक्षण किया। मेडीकल बोर्ड द्वारा किए गए परीक्षण में 73 दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड (विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र) के लिये पात्र पाए गए।

दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड (विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र) बनाने के लिये कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर हर हफ्ते जिले के किसी एक विकासखंड में मेडीकल बोर्ड बैठ रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को विकासखंड भितरवार के अंतर्गत कृषि उपज मंडी परिसर में विशेष शिविर लगाया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत भितरवार की अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सिंह राजे व एसडीएम डीएन सिंह ने दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड वितरित किए।

अनुविभागीय दण्डाधिकारी डीएन सिंह ने बताया कि इस शिविर में मेडीकल बोर्ड द्वारा परीक्षण कर मौके पर ही 73 दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड के लिये पात्र पाए गए। इन सभी के यूडीआईडी कार्ड नम्बर जनरेट होते ही प्रमाण-पत्र उपलब्ध करा दिए जायेंगे। इसके साथ ही ये सभी दिव्यांगजन सरकार द्वारा दिव्यांगों के कल्याण के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं के हकदार हो जायेंगे।

भितरवार विकासखंड के विभिन्न गाँवों में निवासरत कुल 189 दिव्यांगों का मेडीकल बोर्ड द्वारा परीक्षण किया गया। इनमें 154 अस्थि बाधित व 24 मानसिक मंदता वाले दिव्यांग शामिल हैं। शिविर के आयोजन में सीईओ जनपद पंचायत भितरवार एल एन पिप्पल व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. निधि शाक्य का भी विशेष सहयोग रहा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top