HEADLINES

सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने कोयंबटूर आश्रम के निर्माण में पर्यावरण नियमों के उल्लंघन को लेकर ईशा फाउंडेशन के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया है। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि मद्रास हाई कोर्ट के आदेश में दखल देने का कोई औचित्य नजर नहीं आता।

दरअसल, तमिलनाडु सरकार ने मद्रास हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। मद्रास हाई कोर्ट ने पर्यावरण नियमों के उल्लंघन के मामले में ईशा फाउंडेशन के खिलाफ तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नोटिस को निरस्त कर दिया था। तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कोयंबटूर के वेलिंयागिरी पहाड़ी पर निर्माण को लेकर इशा फाउंडेशन को नोटिस जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि वेलिंयागिरी पहाड़ी पर इशा फाउंडेशन की ओर से बिना पर्यावरणीय मंजूरी के निर्माण किया गया।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top