Uttar Pradesh

इविवि : विद्वत परिषद् की महत्वपूर्ण बैठक में कई प्रस्ताव पारित

कुलपति सहित अन्य

प्रयागराज, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद की नॉर्थ हाल में बैठक शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श कर प्रस्ताव पारित किये गये।

बैठक में विश्वविद्यालय की मेडल समिति द्वारा तीन मेडल नए दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बीकॉम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अथवा छात्रा को प्रोफेसर जगदीश प्रकाश मेमोरियल गोल्ड मेडल दिया जाएगा। बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अथवा छात्रा को डॉक्टर हरिमोहन मेमोरियल गोल्ड मेडल दिया जाएगा। बीटेक कम्प्यूटर साइंस में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा अथवा छात्र को डॉक्टर हरिमोहन मेमोरियल गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त दो अन्य मेडल के प्रस्ताव भी पारित किए गए। जिसमें प्रोफेसर उदय राज द्वारा अपने शिक्षक स्वर्गीय प्रो0 के के भट्टाचार्य की स्मृति में एलएलबी कोर्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को गोल्ड मेडल, तथा एमएससी बायो केमेस्ट्री में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अथवा छात्रा को भगवत देई रामदुलार पांडे गोल्ड मेडल का प्रस्ताव है।

परीक्षा समिति का प्रस्ताव जिसके अनुसार अब उन सभी कोर्सेज जिनमें सेमेस्टर सिस्टम लागू किया जाता है। वर्तमान समय में हो रही तीन के स्थान पर दो आंतरिक परीक्षाएं होंगी। यह परीक्षाएं कुल 40 मार्क्स की तथा लिखित होगी। इसकी तिथियां एकेडमिक कैलेंडर में परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी की जाएगी।

यह निर्णय लिया गया कि जिन डिग्री कॉलेज में पीएचडी प्रोग्राम के प्रस्ताव आए हैं, उनके लिए एक कमेटी का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर एस आई रिजवी डीन आर एंड डी करेंगे। इसके अतिरिक्त समिति में सम्बंधित विषय के विभागाध्यक्ष तथा कुलपति द्वारा नामित विषय विशेषज्ञ होंगे। नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए राशनलाइजेशन कमेटी और रोस्टर कमेटी द्वारा पदों के राशनलाइजेशन के प्रस्ताव को भी सदन ने पारित किया। जिससे नए सिरे से पदों के विज्ञापन की प्रक्रिया को शुरू किया जा सकेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top