Haryana

निकाय चुनाव में सिरसा में खिलेगा कमल:नायब सैनी

शहर में रोड शो के दौरान वोटों की अपील करते मुख्यमंत्री नायब सैनी।

सिरसा, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया है कि नगर निकाय परिषद सिरसा के चुनाव में बड़े अंतर से कमल खिलेगा और प्रदेश में एक बार फिर शहरी मतदाता निकाय चुनाव में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रहे हैं।

नायब सैनी शुक्रवार को निकाय चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन रोड शो के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने पार्टी के चेयरमैन व पार्षद पदों के उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया। यह रोड शो जनता भवन रोड के नेहरू पार्क से शुरू होकर शहर के मुख्य बाजारों से होता हुआ पार्टी कार्यालय पहुंचा। रोड शो के दौरान कई जगह मुख्यमंत्री को लोगों ने माला पहनाई, वहीं मुख्यमंत्री ने उन पर फूल बरसा कर अभिवादन किया और कमल पर वोट डालने की अपील की। मुख्यमंत्री के साथ खुले रथ पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली, पूर्व मंत्री गोपाल कांडा, पार्टी जिलाध्यक्ष शीशपाल कंबोज, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व विधायक दुड़ा राम, प्रदीप रातुसरिया, रोहताश जांगड़ा सहित पार्टी पदाधिकारी भी सवार हुए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश में सरकार बनने के बाद अब शहरी निकाय चुनाव में जनता कमल का फूल खिलाएगी ताकि ट्रिपल इंजन की सरकार और तेज गति से विकास को गति दे सके। प्रधानमंत्री से मुलाकात के सवाल पर मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने प्रदेश में हो रहे निकाय चुनावों की जानकारी प्रधानमंत्री को दी और उनका आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि निकाय चुनाव में कमल खिलाकर आओ ताकि प्रदेश को विकास की अग्रिम पंक्ति में खड़ा किया जा सके। प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश के कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा हुई, वहीं बारीकी से बिंदुवार हर विषय पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने दावा किया है कि 12 मार्च को प्रधानमंत्री को हरियाणा में हो रहे निकाय चुनाव में कमल का फूल खिलाकर देंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top