Haryana

हिसार : निगम चुनाव में पोस्टल बैलेट से कर्मचारी डालेंगे वोट

रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह

हिसार,

28 फरवरी (Udaipur Kiran) । लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के अधिकार का हर किसी को इस्तेमाल करना चाहिए।

निगम चुनाव को लेकर ड्यूटी देने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट पेपर

की भी खास व्यवस्था की गई है।

नगर निगम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि पोस्टल बैलेट

के लिए जो आवेदन लिए थे, उनकी जांच इत्यादि के बाद दोपहर तक 38 आवेदन करने ठीक पाए गए

हैं, शेष आवेदनों की भी जांच की जा रही है। जिन कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट वोट बन

गए हैं वो एक मार्च को अपने वोट के हक का इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए बकायदा महाबीर

स्टेडियम में ही अलग से टेबल की व्यवस्था के साथ साथ कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई

गई है।

पोस्टल बैलेट पेपर से संबंधित नोडल अधिकारी भरत शर्मा ने बताया कि राज्य चुनाव

आयोग की हिदायतों के अनुसार तमाम कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों

जब 3 दिनों के लिए कर्मचारियों की ट्रेनिंग की प्रक्रिया चली थी, उस दौरान पोस्टल बैलेट

पेपर के संबंध में आवेदन मांगे गए थे। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट पेपर की व्यवस्था

की जा रही है। उन्होंने कहा कि फार्म 13,14,15,16 को भरने के बाद इसे बॉक्स में डालना

होगा। वोट गिनती के वक्त इन्हें खोला जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top