CRIME

ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के सरगना की तलाश में अमरोहा व बिजनौर में छापामारी जारी

- सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ रील बनाने के आरोपित आकिल की गिरफ्तारी की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ।

सतपाल की गिरफ्तारी से हाेगा ट्रांसफार्मर और तार चोरी के बाद अधिकारियाें की चुप्पी का खुलासा : पुलिस अधीक्षक नगर

मुरादाबाद, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । अंतरराज्यीय ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के सरगना अमरोहा निवासी बिजली विभाग के ठेकेदार सतपाल की तलाश में पुलिस ने शुक्रवार को भी बिजनौर और अमरोहा में दबिश दी, वह हत्थे नहीं चढ़ा। वहीं जांच-पड़ताल के बाद सतपाल के करीबी बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी पुलिस के रडार पर आ गए हैं। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि सतपाल की गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि ट्रांसफार्मर और तार चोरी होने के बाद कार्रवाई क्यों नहीं की जाती थी।

मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस पुलिस ने बीते सोमवार को अमरोहा के धनौरा थाना क्षेत्र के फदैड़ी सादात निवासी सरताज, उसके भाई इमरान, असलम, सलीम, बंटी और नीरज कुमार उर्फ जेई साहब को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने कबूला कि उन्होंने ही सिविल लाइंस क्षेत्र से ट्रांसफार्मर चोरी की थी। उन्होंने ठेकेदार सतपाल को गिरोह का सरगना बताया। इस मामले में कितने अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top