Uttar Pradesh

वेद छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं शुरू

परीक्षार्थी

-श्री स्वामी नरोत्तमानन्द गिरि वेद विद्यालय में प्रयागराज मण्डल के 312 छात्र दे रहे परीक्षा

प्रयागराज, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू हो गई हैं। यह परीक्षा 04 मार्च तक केन्द्र सं. 75 प्रयागराज के श्री स्वामी नरोत्तमानन्द गिरि वेद विद्यालय, परमानन्द आश्रम, झूसी में हो रही है।

यहां प्रयागराज मण्डल के करीब 312 परीक्षार्थी शामिल हैं। संस्थागत परीक्षार्थियों की संख्या 285 है और 27 वाह्य छात्र हैं। इन परीक्षार्थियों की लिखित एवं मौखिक परीक्षा हो रही है। इस केन्द्र पर प्रयागराज के समस्त विद्यालयों समेत प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर आदि जिलों के छात्र भी परीक्षा में प्रतिभाग कर रहे हैं। महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान ने वेद एवं आधुनिक विषय परीक्षकों के अलावा प्रेक्षक के तौर पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के डॉ. संत प्रकाश तिवारी, केन्द्र पर्यवेक्षक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में संस्कृत विभाग के सहायक आचार्य डॉ. तेज प्रकाश और केन्द्र व्यवस्थापक सामवेदाचार्य एवं प्राचार्य श्री स्वामी नरोत्तमानन्द गिरि वेद विद्यालय ब्रजमोहन पाण्डेय को नियुक्त किया है।

केंद्र व्यवस्थापक ब्रजमोहन पांडेय ने बताया कि पूरे देश में करीब 80 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। हमारे केंद्र पर सीसीटीवी की निगरानी में सुचारु परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है। सभी परीक्षार्थियों के लिए आवास, भोजन एवं नाश्ते की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। प्रयागराज सेंटर पर परीक्षा सामग्री, कॉपियां और प्रश्न पत्र आदि पहले ही पहुंच चुके हैं। वेद विषय की मौखिक परीक्षा के लिए महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान, उज्जैन से नामित परीक्षक भी पहुंच गए हैं। परीक्षा 2 पालियों में कराई जाएगी।

ब्रजमोहन पांडेय ने बताया कि महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय संस्कृत शिक्षा बोर्ड से संचालित वेद भूषण एवं वेद विभूषण के प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं षष्ठ वर्ष (कक्षा 6 से 11) की लिखित एवं मौखिक परीक्षा 28 फरवरी से 4 मार्च तक होगी। उन्होंने बताया कि आधुनिक विषयों (संस्कृत, अंगेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, वैदिक साहित्य का इतिहास एवं भारतीय ज्ञान विज्ञान परम्परा) की लिखित परीक्षा पहली पाली सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होगी।

जबकि वेद विषय ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद की मौखिक परीक्षा अलग-अलग समयानुसार परीक्षकों के पैनल के सामने कराई जायेगी। इसमें कंठस्थीकरण, स्वर संचालन और उच्चारण विधाओं का परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षा की अन्य व्यवस्थाओं के लिए पाठशाला के वेदाध्यापक खिमलाल न्योपाने, जीवन उपाध्याय, गौरव जोशी, अवनीश पाण्डेय, संस्कृत अध्यापक शिवानंद द्विवेदी, आधुनिक विषय अध्यापक कृष्णकुमार मिश्र, अवनी सिंह, अंजनी कुमार सिंह, अजय मिश्र को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top