HimachalPradesh

पटवारी, कानूनगो महासंघ ने राज्य कैडर में पदों को लेने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की

नाहन, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार द्वारा पटवारी, कानूनगो जैसे राजस्व अधिकारियों के पदों को राज्य कैडर में लेने के निर्णय के खिलाफ सिरमौर जिला के ग्रामीण राजस्व पटवारी और कानूनगो महासंघ ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।

राजस्व अधिकारी परिसर में बैठकर हड़ताल पर बैठे संघ के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने बताया कि उन्हें राज्य कैडर में इन सेवाओं को लाने का निर्णय मंजूर नहीं है। उनका कहना है कि पटवारी की भर्ती जिला स्तर पर की जाती है और हर जिले के राजस्व मापदंड, भाषाई भिन्नताएं और स्थानीय प्रशिक्षण अलग-अलग होते हैं। ऐसे में राज्य कैडर में इन पदों को समाहित करना उचित नहीं है।

रजनीश शर्मा ने आगे बताया कि इस मामले पर वे मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री से पहले ही बातचीत कर चुके थे जिसमें सकारात्मक चर्चा हुई थी लेकिन फिर भी सरकार ने यह निर्णय लिया। इसके अलावा संघ की कई पदोन्नति से संबंधित मांगें अभी भी लंबित हैं।

हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि आगामी दिनों में बारिश से कोई नुकसान होता है तो वे अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए काम करेंगे लेकिन फिलहाल वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top