
नाहन, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के पोंटा क्षेत्र में माजरा पुलिस थाना की टीम ने एक व्यक्ति से प्रतिबंधित नशीले केप्सूल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस थाना की टीम गश्त के दौरान जगतपुर पीपली वाला के समीप एक मोटरसाइकिल को रोककर जांच कर रही थी जब चालक लियाकत अली निवासी जगतपुर डाकघर माजरा तहसील पोंटा साहिब जिला सिरमौर (आयु 35 वर्ष) से 461 नशीले केप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
