Madhya Pradesh

सिंगरौली: दो ट्रकों की आपस में टक्कर, एक चालक गंभीर, दरवाजा काटकर बाहर निकाला

दो ट्रकों की आपस में टक्कर

सिंगरौली, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के बैढ़न-बरगवां मार्ग पर देवरी गांव के पास शुक्रवार सुबह दो खाली ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हाे गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक काे बाहर निकालने के लिए ट्रक के दरवाजे काे काटना पड़ा। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने घायल काे ट्रामा सेंटर पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खुटार चौकी प्रभारी साहेब लाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ट्रक बरगवां से बैढन की तरफ जा रहे थे। देवरी गांव के पास पीछे आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने वाले ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर साइड का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक इबरार बेग गंभीर रूप से घायल हाे गया और केबिन में फंस गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने ट्रक का दरवाजा काटकर चालक को बाहर निकाला। घायल चालक को तुरंत एम्बुलेंस से बैढन के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाया। इसी वजह से पीछे वाला ट्रक टकरा गया। हादसे के बाद मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने यातायात बहाल करवा दिया। हादसे का मुख्य कारण अनियंत्रित गति बताया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top