Madhya Pradesh

रीवा: लोकायुक्त कार्यालय में लगी आग, कई दस्तावेज जले, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

लोकायुक्त कार्यालय में लगी आग

रीवा, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शहर के शिल्पी प्लाजा बाजार के तीसरी मंजिल में स्थित लोकायुक्त कार्यालय में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। आग के घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं आगजनी में लोकायुक्त कार्यालय के अंदर रखे कई दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार घटना गुरुवार की देर रात तकरीबन करीब साढ़े 10 बजे की है। आग की लपटें देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल और पुलिस टीम को दी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियों के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। गनीमत रही की फायर ब्रिगेड की टीम ने सूझबूझ से आग को नियंत्रण में कर लिया, नहीं तो स्थिति और भयावह हो सकती थी, क्योंकि आसपास मौजूद अन्य शासकीय कार्यालयों के साथ दुकानें भी आग की चपेट में आ सकती थी। गार्ड शिवलाल साकेत ने बताया- सबसे पहले कांच टूटने की आवाज सुनाई दी। लगा कि कोई चोर घुस आया है। मौके पर जाकर देखा तो आग लगी थी। दफ्तर में रखा पुराना रिकॉर्ड जलकर खाक हो गया।

आग की जानकारी मिलते ही लोकायुक्त कार्यालय के सीनियर अफसर और सिविल लाइन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अफसरों ने आग में जले दस्तावेजों को अनुपयोगी बताया है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक 50 से अधिक पुराने कागजात जलकर नष्ट हो गए हैं। इनमें कुछ अहम फाइलें भी हो सकती हैं। मामले में लोकायुक्त अफसर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने कहा- आग लगने की सही वजह का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को कारण बताया जा रहा है। जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top