Delhi

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो और वीडियो अपलोड करने के आरोप में एक गिरफ्तार

नई दिल्ली, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । द्वारका जिला पुलिस ने हथियार के साथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाया है। इसी के तहत कारवाई करके उनकाे गिरफ्तार भी कर रही है। जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान नजफगढ़ निवासी विवेक के रूप में हुई है।

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने शुक्रवार को बताया कि विवेक गैंगस्टरों से प्रभावित होकर काम छोड़ दिया और हथियार खरीदकर ले आया। पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करके आसपास के लोगों को डराने लगा। इसकी जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में एसआई दिनेश और हेड कांस्टेबल मनीष की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस से इसके ठिकाने के बारे में पता लगाया और इसे गिरफ्तार किया। बाबा हरिदास नगर थाना इलाके इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ हुई तो पता चला कि यह मूलतः मैनपुरी (उप्र) का रहने वाला है। ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में यह उप्र से दिल्ली आ गया। यहां इसने हलवाई का काम करने लगा। इस दौरान यह संदीप तेरी गैंग के मेंबर के संपर्क में आया। संदीप से मुलाकात के बाद उसने हथियार खरीदकर अपने दोस्तों अपने जानकारों में डर पैदा करने के लिए सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top