CRIME

सड़क किनारे खून से लथपथ महिला का शव मिलने से सनसनी, पुलिस पहचान में जुटी

सड़क किनारे खून से लथपथ महिला का शव मिलने से सनसनी, पुलिस पहचान में जुटी

मीरजापुर, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मड़िहान थाना क्षेत्र के लुरकुठिया गांव में शुक्रवार सुबह सड़क किनारे एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव गांव के पास धनंजय सिंह के गेहूं के खेत में खून से लथपथ हालत में पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

महिला के शरीर पर कई चोटों के निशान हैं। दोनों पैरों में कट के निशान पाए गए हैं। उसने आसमानी गुलाबी छापदार स्वेटर, क्रीम रंग का ब्लाउज और लाल पेटीकोट पहन रखा था। उसके पैरों में बिछिया और पायल भी मिली हैं। खास बात यह है कि दाहिने हाथ की बीच की दो अंगुलियों पर लाल और हरे रंग के कपड़े की पट्टी बंधी हुई थी।

शव के पास ही सड़क पर खून के धब्बे मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया होगा। घटना स्थल से तीन मीटर दूर बांस की बल्ली पर खून और रस्सी भी बरामद हुई है। महिला के दाहिने हाथ पर गोदना से पीसी लिखा हुआ मिला है, जो उसकी पहचान में मददगार साबित हो सकता है।

फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी मडिहान प्रदीप सिंह ने बताया कि घटना के पीछे हत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top