जकार्ता, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । इंडोनेशिया के मध्य जावा प्रांत के सिलाकैप रीजेंसी में स्थिति एक तेल रिफाइनरी के एक टैंक में गुरुवार को आग लग गई। यह रिफाइनरी इंडोनेशिया की सरकारी तेल एवं गैस कंपनी पीटी पर्टामिना द्वारा संचालित की जाती है। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अग्निशमन विभाग के सचिव अदे भक्ती अरियावान ने बताया कि यह आग पहले की घटनाओं की तुलना में कम गंभीर थी और इसे जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया। उन्होंने बताया, आग अब पूरी तरह बुझा दी गई है और कूलिंग प्रक्रिया जारी है, जिसमें कुछ घंटे लग सकते हैं।
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अग्निशमन विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियां स्थिति की निगरानी कर रही हैं ताकि कोई अन्य जोखिम न बने। साथ ही उन्होंने कहा कि रिफाइनरी में लगी आग को लेकर अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि रिफाइनरी का संचालन जल्द ही सामान्य हो जाए।
इस घटना के बाद, रिफाइनरी प्रबंधन ने सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने का निर्णय लिया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। स्थानीय प्रशासन भी इस मामले की जांच कर रहा है कि आग लगने का मुख्य कारण क्या था।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
