

अयोध्या, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । कुल 45 दिनों तक चलने वाले प्रयागराज महाकुंभ के दौरान 1.26 करोड़ श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंच कर रामलला के दर्शन किए। महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू होकर 26 फरवरी को संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं की संख्या के लिए उनको डीएफएमडी और एआई से होकर गुजारा जाता है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने गुरुवार को बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार देर शाम तक एक करोड़ 26 लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए। यह आंकड़ा केवल रामलला के दर्शनार्थियों का है।
ट्रस्ट के अनुमान के मुताबिक अयोध्या आने वालों की संख्या लगभग 2 करोड़ से ज्यादा बताई है। इसमें लगभग 8 से 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु प्रतिदिन अयोध्या आ रहे थे और 4 से 5 लाख श्रद्धालु ही रामलला का दर्शन कर पा रहे थे।
———–
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
