
सिलीगुड़ी, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । फाराबाड़ी जंगल से एक व्यक्ति का अधजला शव बरामद होने से सनसनी फ़ैल गई। फाराबाड़ी के बलराम पाड़ा इलाके के जंगल से गुरुवार देर शाम शव बरामद किया गया है। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने जंगल में एक व्यक्ति को जला हुआ अवस्था में देखा। घटना की खबर फैलते ही इलाके में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर भोरेर आलो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
