Assam

जनता भवन में स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश को लेकर इंडियन एसोसिएशन ऑफ जापान के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक

जनता भवन में स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश को लेकर इंडियन एसोसिएशन ऑफ जापान के प्रतिनिधिमंडल के साथ स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल की बैठक की तस्वीर।

गुवाहाटी, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । इंडियन एसोसिएशन ऑफ जापान के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जनता भवन में स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल से मुलाकात कर एक बैठक की। इस सौहार्दपूर्ण बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने असम में निवेश से जुड़े विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए। अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश को लेकर बैठक में मुख्य रूप से चर्चा हुई। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि भारत, विशेष रूप से असम में बढ़ती गैर-संचारी रोगों की रोकथाम में जापान किस प्रकार सहायता कर सकता है।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री सिंघल ने कहा कि चर्चा के दौरान असम के स्वास्थ्य ढांचे, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन आदि क्षेत्रों में जापानी प्रतिनिधिमंडल ने निवेश की इच्छा जताई और इस पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने आगे बताया कि इस चर्चा को और गति देने के लिए असम का एक प्रतिनिधिमंडल भी भविष्य में जापान का दौरा करेगा। मंत्री ने कहा कि एडवांटेज असम पहल और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में राज्य में बने अनुकूल निवेश माहौल से आने वाले समय में अधिक विदेशी निवेशक आकर्षित होंगे और आज की बैठक इसी दिशा में एक संकेत देती है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top