CRIME

रिश्वतखोर थाना प्रभारी रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने घसीटते हुए पहुंचाया हवालात

रिश्वतखोर थाना प्रभारी रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने घसीटते हुए पहुंचाया हवालात

मीरजापुर, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । चील्ह थाना प्रभारी की काली करतूतें आखिरकार बेनकाब हो गईं। एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और घसीटते हुए शहर कोतवाली ले गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामला चील्ह थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक युवती से छेड़खानी और दुष्कर्म का केस दर्ज कराने के लिए पीड़ित पक्ष पुलिस के पास गया था। लेकिन न्याय देने के बजाय थाना प्रभारी ने 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर डाली। पीड़ित परिवार किसी तरह 30,000 रुपये जुटाकर देने पहुंचा, लेकिन यह रकम देना ही थाना प्रभारी के लिए भारी पड़ गया।

पीड़ित परिवार ने एंटी करप्शन टीम को इस गोरखधंधे की जानकारी दी। जैसे ही थाना प्रभारी ने 30,000 रुपये रिश्वत के तौर पर लिए, वैसे ही मौके पर पहुंची टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान थाना प्रभारी ने भागने की कोशिश की लेकिन टीम ने उन्हें घसीटते हुए शहर कोतवाली तक पहुंचाया। इस हाई-वोल्टेज ड्रामे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भ्रष्ट थाना प्रभारी को घसीटते हुए ले जाते हुए साफ देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद आम जनता में पुलिस महकमे की साख पर सवाल उठने लगे हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top