RAJASTHAN

अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात रहेगा प्रभावित

रेल, ट्रेन

उदयपुर, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर अनाजमंडी रेवाड़ी-रेवाड़ी रेलखंड के मध्य समपार फाटक संख्या 61 पर अनुरक्षण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है, जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, इस कार्य के कारण कई रेलसेवाओं में बदलाव किया गया है। गाड़ी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा, जो 25 मई 2025 को जयपुर से प्रस्थान करेगी, केवल अलवर तक ही संचालित होगी। इस कारण यह रेलसेवा अलवर से रेवाड़ी के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09636, रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा भी 25 मई 2025 को रेवाड़ी के स्थान पर अलवर से प्रारंभ होगी और रेवाड़ी से अलवर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 14312/14322, भुज-बरेली रेलसेवा, जो विभिन्न तिथियों पर भुज से प्रस्थान करेगी, परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी। इस मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और नारनौल स्टेशनों पर ठहरेगी।

गाड़ी संख्या 19601, उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी रेलसेवा, जो 15 मार्च 2025 से 17 मई 2025 तक कुछ निश्चित तिथियों पर उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी, अलवर और करनावास स्टेशनों के मध्य 1 घंटे 20 मिनट तक रोकी जाएगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 20963, साबरमती-वाराणसी रेलसेवा भी 13 मार्च 2025 से 8 मई 2025 तक कुछ निश्चित तिथियों पर अलवर और करनावास स्टेशनों के बीच 1 घंटे 20 मिनट तक रोकी जाएगी। गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाड़मेर रेलसेवा, जो 24 मई 2025 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, रेवाड़ी स्टेशन पर 25 मिनट तक रोकी जाएगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी गाड़ी की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top