Sports

आईटीएफ जे200 थाईलैंड: अर्जुन राठी सेमीफाइनल में पहुंचे

अर्जुन राठी

मोहाली, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । राउंडग्लास टेनिस अकादमी के युवा टेनिस खिलाड़ी अर्जुन राठी ने इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) जूनियर्स वर्ल्ड टेनिस टूर जे200 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह टूर्नामेंट नोंथाबुरी, थाईलैंड में खेला जा रहा है।

अर्जुन ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रांस के आरोन गाबेट को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया। 17 वर्षीय अर्जुन अब सेमीफाइनल में रूस के साव्वा राइबकिन से भिड़ेंगे। विश्व जूनियर रैंकिंग में 103वें स्थान पर अर्जुन ने सेमीफाइनल तक पहुंचने के दौरान दो उच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। दूसरे दौर में उन्होंने तीसरी वरीयता प्राप्त और विश्व रैंकिंग में 37वें स्थान पर काबिज रूस के इवान लुटकिन को 5-7, 7-6, 6-3 से मात दी। तीसरे दौर में अर्जुन ने चीन के 15वीं वरीयता प्राप्त और 87वीं रैंकिंग वाले फूमिन जियांग को 6-4, 0-6, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। पहले दौर में उन्होंने जापान के कोशी इशिबाशी को 6-3, 6-0 से हराकर आसान जीत दर्ज की थी।

——————-

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top