बेतिया, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । बेतिया पुलिस जिला के साठी थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने आज बताया कि पवन सिंह को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय बेतिया पुलिस केंद्र बनाया है।
एसपी को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से शिकायत मिली कि साठी थाने के एसआई पवन सिंह अभियुक्त को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कांड दैनिकी में बदलाव करने के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सूचना और वीडियो प्राप्त हुई, जिसमें रिश्वत की मांग करते हुए गैर कानूनी बातचीत की जा रही है। इसके बाद मामले में जांच कराया गया। जांचोपरांत एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
इधर, मामला साठी के सिंहपुर गांव से जुड़े होने की चर्चा है। भूमि विवाद में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें अभियुक्त पक्ष का कहना है कि वे लोग निर्दोष हैं। कांड के जांच पदाधिकारी ने पहले उनपर दबाव बनाया। लेकिन जब अभियुक्त पक्ष दबाव में नहीं आया तो उन्हें थाने पर बुलाकर कांड दैनिकी को बदल देने के एवज में रिश्वत की मांग की गई। इस मामले बातचीत को किसी ने वीडियो बना लिया। इसके बाद यह मामला एसपी के संज्ञान में आया। फिर जांचोपरांत एसआई पर निलंबन की कार्यवाई की गई है।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
