Uttar Pradesh

व्यापारी वर्ग के विरुद्ध कार्य करने वाले महापौर के सामाजिक बहिष्कार का निर्णय

पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश महानगर व जिला की बैठक में उपिस्थत पदाधिकारी।

मुरादाबाद, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश महानगर व जिला की बैठक गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित एक होटल में हुई। जिसमें वक्ताओं ने नगर निगम प्रशासन पर बुध बाजार में व्यापारी समाज के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त किया। बैठक में व्यापारी समाज के विरुद्ध काम करने वाले महापौर विनोद अग्रवाल के सामाजिक बहिष्कार की बात कही गई।

पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश के महानगर अध्यक्ष राजीव गुंबर एडवोकेट ने कहा कि नगर निगम द्वारा व्यापारियों का हाउस टैक्स, किराया बढ़ोतरी व नामांतरण को लेकर उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महापौर विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में बीते माह हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक में भी हाउस टैक्स व किराया बढ़ोतरी प्रस्ताव पास करते समय जनहित को ध्यान में नहीं रखा गया। बैठक में व्यापारी समाज का समर्थन करने और प्रस्ताव वापस न होने तक महापौर विनोद अग्रवाल का सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया। राजीव गुंबर ने आगे कहा कि पंजाबी समाज का प्रतिनिधिमंडल इन समस्याओं को लेकर जल्द ही मंडलायुक्त से भी मुलाकात करेगा। बैठक की अध्यक्षता विजय मदान ने की। इस मौके पर नीटा धमीजा, भूपेंद्र सिंह बाली, कमल गुलाटी, प्रदीप सेठी, सतीश रहेजा, देश रतन कत्याल, काले पहलवान आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top