Uttar Pradesh

मुरादाबाद-लखनऊ हाइवे पर बना रामगंगा पुल दोबारा हुआ बंद

मुरादाबाद-लखनऊ हाइवे पर बना रामगंगा पुल दोबारा से हुआ बंद

जामा मस्जिद पुल पर दबाव बढ़ने से थाना कटघर, थाना गलशहीद व थाना मुगलपुरा पुलिस को किया अलर्ट : पुलिस अधीक्षक यातायात

मुरादाबाद, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद-लखनऊ हाइवे पर बना रामगंगा पुल सात दिन बाद गुरुवार को दोबारा बंद हो गया। साथ ही पुल की मरम्मत का कार्य भी पुनः प्रारंभ हो गया। अब छोटे-बड़े सभी वाहन बदले मार्ग से चलने शुरू हो गए। रामगंगा पुल पर पैदल चलने पर भी अब रोक रहेगी। 5 मार्च के बाद लोक निर्माण विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी पुल के निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे, जिसमें तय होगा कि पुल पर यातायात कब चालू होगा।

मुरादाबाद से रामपुर, काशीपुर और बाजपुर को जोड़ने वाला रामगंगा पुल मरम्मत के लिए पांच फरवरी को बंद कर दिया गया था। इसके बाद सभी तरह के वाहन दूसरे मार्गों से गुजारे जा रहे थे। महाशिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा को देखते हुए 20 से 26 फरवरी के बीच दोपहिया वाहनों और कांवड़ियों के लिए खोल दिया गया था। कांवड़ यात्रा के बाद अब फिर से पुल पर मरम्मत कार्य किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि आज सुबह से पुल एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया। आज से कारें और बाइकें जामा मस्जिद पुल से गुजारी जा रही है। भारी वाहन और रोडवेज बसें हनुमान मूर्ति, पंडित नगला होकर निकल रहे हैं। हरिद्वार और बिजनौर से आने वाली रोडवेज बसें डिपो तक आ रही हैं। एसपी ट्रेफिक ने आगे बताया कि रामगंगा पुल पर दोपहिया वाहनों का संचालन बंद होने से जामा मस्जिद पुल पर फिर से वाहनों का दबाव बढ़ेगा, जिसे देखते हुए थाना कटघर, थाना गलशहीद व थाना मुगलपुरा पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।

वहीं उप्र परिवहन निगम की क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने गुरुवार को बताया कि यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए ई-बसें रामगंगा पुल तक जाएंगी और वहीं से वापस हो जाएंगी। यह बसें टीएमयू से गुलाबबाड़ी और अगवानपुर से गुलाबबाड़ी तक चलेंगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top