Uttrakhand

नैनी झील में बिना लाइफ जैकेट बोट चला रहे पर्यटकों पर कार्रवाई

पकड़े गये सैलानियों के विरुद्ध कार्रवाई करते पुलिस कर्मी।

नैनीताल, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पिछले दिनों सैलानियों के नैनी झील में अर्धनग्न होकर झील में कूदने की घटना के बाद नैनीताल पुलिस सैलानियों की ऐसी हरकतों को रोकने के लिए अधिक सतर्क हो गयी है। इसी कड़ी में नगर की तल्लीताल पुलिस ने आज नैनी झील में बिना लाइफ जैकेट के नौका विहार कर रहे 18 से 23 वर्षीय 10 पर्यटक युवाओं के विरुद्ध कार्रवाई की है। यह सभी पर्यटक महाराष्ट्र और कर्नाटक के निवासी हैं। पुलिस ने पर्यटकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की है और उन्हें सुरक्षा नियमों का पालन करने की चेतावनी दी है और स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही करने वालों पर और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये लोग झील में लाइफ जैकेट यानी बिना किसी सुरक्षा उपाय के पैडल वाली नौका चला रहे थे, जिससे उनके जीवन को खतरा हो सकता था। घटना की जानकारी मिलते ही तल्लीताल पुलिस की चीता मोबाइल अमित कंबोज ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला और महिला उप निरीक्षक अनीता ने 81 पुलिस एक्ट के तहत उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की।

महाराष्ट्र और कर्नाटक के पर्यटक झील में मचा रहे थे उत्पात

नैनीताल। पुलिस के अनुसार कार्रवाई की जद में आये पर्यटकों में महाराष्ट्र के जिला अकोला मुर्तिजापुर निवासी दीप पवन अगरकर पुत्र पवन अगरकर व आदित्य डाखोरे पुत्र राहुल डाखोरे, जिला सांगली निवासी प्रतीक पचौरे पुत्र आरंजेय पचौरे, समेद कनवड़े पुत्र राकेश कनवड़े व सुयश पचौरे पुत्र शीतल पचौरे, जिला बेलगाम निवासी संस्कार पाटिल पुत्र समेद पाटिल, अभिनव पाहिल पुत्र सुनील पाटिल व संयम मौड़े पुत्र रविंद्र मौड़े, निवासी वेलगाम शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top