HimachalPradesh

महिलाओं का वित्तीय तौर पर सशक्त होना जरूरी : अनुपम

कार्यशाला के दौरान उपस्थित बैंक अधिकारी।

धर्मशाला, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय रिजर्व बैंक हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक अनुपम किशोर ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता की महत्वाकांक्षी भूमिका को स्वीकार करता है। जब महिलाएं वित्तीय रूप से सशक्त होती हैं, तो वे अपने व्यक्तिगत वित्त के बारे में बेहतर निर्णय लेने के लिए सक्षम होती हैं और इससे उनके परिवारों का आर्थिक सशक्तिकरण भी होता है।

वीरवार को मैकलोडगंज में भारतीय रिजर्व बैंक, शिमला द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह के एक वित्तीय साक्षरता शिविर में बतौर मुख्यातिथि क्षेत्रीय निदेशक अनुपम किशोर ने कहा कि वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 का थीम वित्तीय समझदारी-समृद्ध नारी है, जो महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण और उनकी भूमिका को उजागर करता है। यह अभियान भारतीय रिजर्व बैंक के प्रयासों के तहत, हर वर्ष वित्तीय विषयों पर जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया जाता है।

कार्यक्रम में शिविर में शिव कुमार यादव, बैंकिंग ऑम्ब्ड्स्मैन, भारतीय रिजर्व बैंक, आतिश अनंत, उप महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक तथा बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।

क्षेत्रीय निदेशक ने इस अवसर पर वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 के विषय पर आधारित पोस्टर का भी विमोचन किया। कार्यक्रम में प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में वित्तीय योजनाओं पर जानकारी दी। इस शिविर में 60 से अधिक महिला गृहिणियों, महिला उद्यमियों, और कामकाजी महिलाओं ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top