Uttrakhand

आपसी झगड़े में अधिवक्ता को जान से मारने का प्रयास, मुकदमा दर्ज

प्रतीकात्मक चित्र

हरिद्वार, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जनपद के लक्सर क्षेत्र निवासी एक अधिवक्ता ने कुछ लोगों पर मारपीट और जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर चढ़ाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है।

जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले अधिवक्ता अंकुर चौधरी ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुधवार की शाम को वह अपने वार्ड संख्या 8 में विजयपाल के घेर में बैठे हुए थे। तभी लक्सर के वार्ड संख्या एक अंबेडकर नगर निवासी खड़क सिंह अपनी पत्नी रुक्मेश और बेटे अनमोल व प्रियंक के साथ बाइक व ट्रैक्टर पर सवार हो वहां पहुंचे।

अंकुर चौधरी का आरोप है कि आरोपियों ने पहले तो उनके साथ गाली-गलौज की और जब उन्होंने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उन पर के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आरोपियों से अंकुर चौधरी को बचाया।

अंकुर चौधरी ने बताया कि उनके गांव से भारी वाहन गुजरते हैं, जिसको लेकर उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी। बावजूद इसके कुछ लोग गांव से भारी वाहनों को ले जा रहे हैं। दिन में उन्होंने गांव के अंदर ट्रैक्टर-ट्राली निकालने से मना किया तो कुछ लोग नाराज हो गए। इसी बात को लेकर आरोपी उनके घर आए और उनके साथ मारपीट की।

लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top