Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा जिले में नवनिर्वाचित सरपंच भगवती मरकाम का निधन

मृतक सरपंच

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के बलौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जाटा बहेराडीह की नवनिर्वाचित सरपंच भगवती चंद्रकुमार मरकाम की बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में आज गुरुवार काे निधन हो गया। भगवती मरकाम ने 23 फरवरी को पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी ।

उनकी जीत के बाद गांव में भव्य विजय रैली निकाली गई थी। ग्रामीणों ने घरों में आरती सजाकर उनका स्वागत किया और महिलाओं ने श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद दिया। लेकिन, 26 फरवरी की रात को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें तुरंत बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

गुरुवार को उनके गृह ग्राम जाटा में अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से उनके परिवार को हरसंभव मदद की मांग की है। भगवती मरकाम की अचानक मौत से उनका परिवार और समर्थक शोक में हैं।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top