Jammu & Kashmir

गोवंश तस्करी के प्रयास विफल, 12 गोवंश बचाए गए

गोवंश तस्करी के प्रयास विफल, 12 गोवंश बचाए गए

ऊधमपुर, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अवैध गोवंश तस्करी पर अंकुश लगाने के निरंतर प्रयास में उधमपुर पुलिस ने दो अलग-अलग तस्करी के प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल किया, कुल 12 गोवंश बचाए गए।

पुलिस स्टेशन चेनानी की एक पुलिस टीम ने नाका चेकिंग ड्यूटी के दौरान एक टाटा मोबाइल जेके 14के-1765 को रोका। निरीक्षण करने पर 04 गोवंश क्रूरतापूर्वक बंधे हुए पाए गए और बिना वैध अनुमति के अवैध रूप से ले जाए जा रहे थे।

चालक की पहचान खुर्शीद अहमद पुत्र गुलाम नबी निवासी मैत्रा, रामबन के रूप में हुई जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। बचाए गए गोवंश को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

संबंधित धारा के तहत मामला एफआईआर संख्या 22/2025 पुलिस स्टेशन चेनानी में दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।

दूसरी घटना पुलिस चौकी रौंडोमेल के पास नियमित नाका चेकिंग के दौरान हुई जिसमें पुलिस स्टेशन उधमपुर की एक पुलिस टीम ने देखा कि पुलिस को देखते ही चालक वाहन को छोड़कर भाग गया है। वाहन में 8 गोवंश सवार थे जिन्हें मुक्त करवा लिया गया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top